M-GOVERNANCE: 4.5 लाख करोड़ का निवेश, 18 लाख नौकरियां आएंगी

digitalतहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने सबसे महत्वाकांक्षी योजना ‘डिजिटल इंडिया’ को लॉन्च किया। कार्यक्रम दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुआ। इस मौके पर पीएम ने ई-लॉकर सर्विस को लॉन्च किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि डिजिटल इंडिया कैंपेन से अब ई-गवर्नेंस नहीं बल्कि एम-गवर्नेंस यानी मोबाइल गवर्नेंस का रास्ता आसान होगा। इस मौके पर उन्होंने
कहा कि डिजिटल इंडिया कैंपेन में कॉरपोरेट सेक्टर 4.5 लाख करोड़ रुपए का निवेश करेगा। वहीं, इससे 18 लाख लोगों को नौकरियां मिलेंगी। इससे पहले उन्होंने गांवों में डिजिटल सशक्तीकरण की दिशा में काम कर रही महिलाओं को लैपटॉप और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। पीएम ने डिजिटल इंडिया वीक मैगजीन को भी लॉन्च किया। इस मौके पर रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी, टाटा ग्रुप के चेयरमैन साइरस मिस्त्री, विप्रो के प्रमुख अजीम प्रेमजी, एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल समेत कई बड़े उद्योगपतियों ने संबोधित किया। मुकेश अंबानी ने 250 हजार करोड़ के निवेश का एलान किया। कार्यक्रम में दस हजार लोग मौजूद थे। कार्यक्रम में 400 से भी ज्‍यादा टॉप इंडस्ट्रियलिस्ट्स बुलाए गए। मोदी सरकार इस स्कीम के जरिए सभी ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड से जोड़ना चाहती है। इसके अलावा, ई-गर्वनेंस को बढ़ावा देना और पूरे भारत को इंटरनेट से कनेक्ट करना इस मुहिम का मुख्य लक्ष्य है।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button