बिहार : पटना में पोस्टर से पटी पड़ी सड़कें लिखा’ बिहार में का बा, नीतीश कुमार बा’

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे आ चुके हैं। नीतीश कुमार की अगुवाई वाले एनडीए को 125 सीटें मिली हैं। वहीं, लालू की पार्टी राजद की अगुवाई वाला महागठबंधन 110 सीटें ​ही जीत सका।

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे आ चुके हैं। नीतीश कुमार की अगुवाई वाले एनडीए को 125 सीटें मिली हैं। वहीं, लालू की पार्टी राजद की अगुवाई वाला महागठबंधन 110 सीटें ​ही जीत सका। नीतीश कुमार की जीत के बाद पूरे बिहार की राजधानी पटना की सड़कों पर पोस्टर से पाट दिया गया है। जहाँ देखो उधर नीतीश कुमार की फोटो वाले पोस्टर होल्डिंग लगी है। 

ऐसे पोस्टरों पर मोटे अक्षरों में लिखा था- बिहार में का बा? वहीं, नीचे जवाब में लिखा था- फिर से नीतीशे कुमार बा!जदयू (जनता दल-यूनाइटेड) की तरफ से ये पोस्टर यह दिखाने के लिए लगाए गए कि बिहार के अगले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे। हालांकि, चुनाव के जो परिणाम आए हैं उनमें जदयू का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। चुनाव में लालू यादव की पार्टी राजद 75 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी है। वहीं, भाजपा ने पिछली बार से 21 सीटें ज्यादा जीतीं और कुल 74 सीटें मिली हैं। वह दूसरे नंबर पर रही। जदयू महज 43 (-28) सीटें ही जीत सकी और तीसरे नंबर पर रह गई। जिसके चलते भाजपाई खेमे में आवाज उठने लगीं कि अब तो अगला सीएम भाजपा से हो।

यह भी पढ़े: संजू सैमसन: राहुल द्रविड़ है मेरे गॉडफादर, विराट कोहली ने क्रिकेट को लेकर बदली सोच

वहीं दूसरी तरफ बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का खराब प्रदर्शन महागठबंधन के लिए काफी महंगा साबित हुआ है।  कांग्रेस पार्टी ने बिहार में 70 में से सिर्फ 19 सीट ही जीतने में कामयाब हो सकी, जिसका नुकसान पूरे महागठबंधन को उठाना पड़ा है।  पूरे महागबंधन में कांग्रेस एक कमजोर कड़ी साबित हुई है।

आरजेडी के अच्छे प्रदर्शन के बाद भी महागठबंधन को हार का मुंह देखना पड़ा. कांग्रेस साल 2015 के बराबर भी सीटें हासिल नहीं कर सकी. उस समय कांग्रेस पार्टी ने 41 में से 27 सीटें जीती थीं।

किसको कितनी सीटें?

बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 74, जेडीयू ने 43, हम 4 और वीआईपी को 4 सीटें मिली हैं. वहीं महागठबंधन की आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और 75 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस को सिर्फ 19 सीटों पर ही जीत दर्ज कर सकी. लेफ्ट 16, अन्य 8, एआईएमआईएम 5, बीएसपी 1, एलजेपी 1, निर्दलीय 1 ।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button