बस्ती: विरासत न होने के विरोध इस बीजेपी नेता ने आमरण अनशन की दी चेतावनी

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता उ.प्र. खेल संघ के प्रदेश महामंत्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ‘ जिप्पी’ ने दस माह बीतने के बाद भी वरासत न किये जाने के विरोध में 9 दिसम्बर से उप जिलाधिकारी भानपुर कार्यालय के समक्ष तीन दिवसीय अनशन एवं उसके बाद आमरण अनशन की चेतावनी दिया है।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता उ.प्र. खेल संघ के प्रदेश महामंत्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल (Satyendra Shukla)  ‘ जिप्पी’ ने दस माह बीतने के बाद भी वरासत न किये जाने के विरोध में 9 दिसम्बर से उप जिलाधिकारी भानपुर कार्यालय के समक्ष तीन दिवसीय अनशन एवं उसके बाद आमरण अनशन की चेतावनी दिया है।

ये भी पढ़े-लखनऊ: PGI में तैयार किया जा रहा है औक्सीजन प्लांट

मुख्यमंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, सांसद हरीश द्विवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल सहित विभागीय उच्चाधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि सत्येन्द्र कुमार शुक्ल (Satyendra Shukla) पुत्र स्व. सुभाष चन्द्र शुक्ल ग्राम नरायनपुर, पोस्ट जिनवां, तहसील भानपुर के स्थाई निवासी हैं। उनके बाबा परमात्मा प्रसाद शुक्ल का 11 दिसम्बर 2019 को निधन हो गया था।

उनके बड़े पिता सूर्य प्रकाश शुक्ल पुत्र स्वर्गीय परमात्मा प्रसाद शुक्ल द्वारा मृत्यु प्रमाण-पत्र सहित आवश्यक कागजात तहसील कार्यालय को सम्पत्तियों की वरासत उनके वारिसों के नाम करने हेतु उपलब्ध कराया था, हल्का लेखपाल द्वारा तीन बार ऑफ लाइन एवं ऑन लाइन प.क. 11 भरकर जमा किया जा चुका है किन्तु क्षेत्रीय रिटायर्ड कानूनगो एवं वर्तमान कानूनगो सर्वजीत द्वारा तहसील अधिकारियों से मिलीभगत कर प्रकरण को विवादित बताकर वरासत नहीें किया जा रहा है।

भाजपा नेता सत्येन्द्र कुमार शुक्ल (Satyendra Shukla) ने पत्र में कहा है कि वारिसों के नाम वरासत न होने के कारण सरकार द्वारा दी जाने वाली किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान फसल बीमा एवं एक उत्पादन इकाई का बैंक द्वारा ऋण सम्बन्धी लाभ नहीं मिल पा रहा है। इससे उनके परिवार को आर्थिक एवं मानसिक क्षति उठानी पड़ रही है। उन्होने  तीन दिनों के भीतर वारिसोें का नाम अबिलम्ब दर्ज किये जाने की मांग किया है।

रिपोर्ट- राघवेन्द्र सिंह

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button