प्यार की तलाश में सरहद पार कर भारत आईं PoK की दो बहनें और फिर…

अक्सर आपने फिल्मों में अभिनेता या अभिनेत्रियों को अपने प्यार को पाने के लिए सरहद पार कर जाते हुए देखा होगा। कुछ ऐसा ही एक घटना रविवार को पुंछ जिले में हुई, जहां पीओके से दो बहनें सरहद पारकर भारतीय सीमा में आ गईं।

अक्सर आपने फिल्मों में अभिनेता या अभिनेत्रियों को अपने प्यार को पाने के लिए सरहद पार कर जाते हुए देखा होगा। कुछ ऐसा ही एक घटना रविवार को पुंछ जिले में हुई, जहां पीओके से दो बहनें सरहद पारकर भारतीय सीमा में आ गईं। जिसके बाद सोमवार को भारतीय सेना ने इन दोनों बहनों (Sisters) को सम्मान के साथ तोहफे देकर पाकिस्तान को लौटा दिया। इन्हें पाकिस्तानी फौज को पुंछ के चकन-द-बाग से सौंपा गया।

भारत में आईं पीओके की बहनें (Sisters)

दरअसल, पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में कहुता तहसील के अब्बासपुर की निवासी लाईबा जबैर (17) और उसकी छोटी बहन सना जुबैर (13) को जिला पुंछ से लगती नियंत्रण रेखा को पारकर भारतीय सीमा में घुस आई थी, जिन्हें भारतीय सैनिकों ने घूमते हुए देखा तो हिरासत में ले लिया। इसके बाद सैनिकों ने उन्हें पुंछ पुलिस को सौंप दिया।

ये भी पढ़े-लखनऊ: PGI में तैयार किया जा रहा है औक्सीजन प्लांट

पूछताछ में बहन (Sisters) ने खोला राज़

पुलिस ने जब इन दोनों से सरहद में आने की वजह पूछीं तो बड़ी बहन लाइबा जुबैर ने खुलासा किया कि वह भारत में गलती से प्रवेश कर गई हैं। इसके बाद लाइबा ने भारतीय सीमा ने आने के सवाल पर इश्क के राज से परदा उठाया।

लाइबा जुबैर ने बताया कि वह किसी पाकिस्तानी जवान से प्यार करती है और वह इन दिनों सरहद पर इसी इलाके में ड्यूटी पर तैनात है। बातों-बातों में उससे मिलने का करार हुआ और फिर वह अपनी छोटी बहन (Sisters) सना जुबैर को साथ लेकर उससे मिलने के लिए पाकिस्तानी सरहद के इस इलाके तक पहुंच आई। अपने प्यार को ढूंढते-ढूंढते अंधेरा हो गया और इस वजह से उसे सरहद का पता नहीं चला और वे दोनों बहनें भारतीय क्षेत्र में आ गईं।

गरीब परिवार से संबंध रखती हैं लाइबा

इसके साथ ही लाइबा ने बताया कि वे गरीब परिवार से संबंध रखती हैं और पिछले 10 सालों से अब्बासपुर में रह रही है। हालांकि, उनके दादा अब्दुल हक मूल रूप से श्रीनगर के रहने वाले थे, जिनका 1990 में देहांत हो गया था। उनके पिता मोहम्मद जुबैर पेशे से कसाई थे, जिनकी भी इस साल जुलाई में हृदयघात से मौत हो गई। उनके पिता ने दो शादियां की थीं और दोनों पत्नियों से छह-छह बच्चे थे।

भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना से किया संपर्क

इसके बाद घटना के बारे में पाकिस्तानी सेना से संपर्क किया गया और दोनों बहनों के बारे में जानकारी दी। चूंकि दोनों नाबालिग थीं और उनको लौटाने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज संबंधी कार्रवाई पूरी होने के बाद भारतीय सेना ने सोमवार को उन्हें पाकिस्तानी सेना के हवाले कर दिया। उन्हें चकन-द-बाग बार्डर पर वापस किया गया। भारतीय सैनिकों ने दोनों बहनों को पूरे सम्मान और तोहफों के साथ पाकिस्तानी सैनिकों को सौंपा।

इस संबंध में रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘अब्बासपुर की दो लड़कियां जो पीओके की तहसील कहुता से हैं, अनजाने में पुंछ में भारतीय पक्ष में घुस गई थीं। उन्हे आज चाकन दा बाग (सीडीबी) क्रॉसिंग पॉइंट से वापस भेज दिया गया है।’

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button