शरद पवार ने किसान आंदोलन को लेकर कही बड़ी बात, बोले- किसानों को खत्म…

दिल्ली बॉर्डर पर कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों का आंदोलन खत्म होते नजर नहीं आ रहा. सरकार के साथ कई दौर की बैठक के बाद भी कोई हल नहीं निकला है.

दिल्ली बॉर्डर पर कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों का आंदोलन खत्म होते नजर नहीं आ रहा. सरकार के साथ कई दौर की बैठक के बाद भी कोई हल नहीं निकला है. वहीं एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा है कि, जो किसान दिल्ली बॉर्ड, हरियाणा और पंजाब में आंदोलन कर रहे हैं उन्हें उनका पूरा समर्थन है. उन्होंने कहा, जिनके हाथों में सत्ता है उन लोगों को किसानों की कोई परवाह नहीं है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबतक इसकी क्या जांच की है. केंद्र सरकार सिर्फ किसानों के साथ नौटंकी कर रही है. क्या पंजाब पाकिस्तान है? उसपर निर्णय अबतक क्यों नहीं.

ये भी पढ़ें-  अलीगढ़ : देश के प्रधानमंत्री से मिला एएमयू के होनहार छात्र को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार

शरद पवार (Sharad Pawar) ने आगे कहा, मैने कई दिग्गज किसान नेताओं को बुलाकर बैठक की थी, हमने काफी मेहनत की थी. मुझे याद है कि, गुलाम नबीं आजाद भी उस वक्त मौजूद थे. सरकार ने तीनों कानूनों पर तुरंत निर्णय दे दिया था. ये निर्णय बिना किसी चर्चा सत्र के मंजूर कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि, इस कानून को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजना चाहिए वहां पर पार्टी के सभी लोग मौजूद होते हैं.

ये भी पढ़ें- लखनऊ : कोविड टेस्ट फोटो लीक केस में गोमतीनगर में दर्ज हुई FIR

शरद पवार (Sharad Pawar) ने ये भी कहा कि, हम कानून और सरकार को खत्म किए बिना नहीं रहेंगे. हम बैठकर बात करने के लिए तैयार हैं लेकिन आप बस किसानों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. शऱद पवार (Sharad Pawar) ने मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए लहजे में कहा कि, जो किसानों को खत्म करने की कोशिश करेगा उसे हम खत्म कर देंगे. उन्होंने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को लेकर कहा कि, वो गोवा गए हैं क्या हम उन्हें ज्ञापन देंगे. उनके पास किसानों से बात करने का समय नहीं है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button