सुल्तानपुर: निमंत्रण से घर लौट रहे प्रधान और पूर्व प्रधान को हमलावरों ने रास्ते में रोककर पीटा

खबर सुल्तानपुर से है जहां बीती रात निमंत्रण से घर लौट रहे कूरेभार क्षेत्र के सेऊर ग्राम सभा के पूर्व प्रधान राम मूर्ति यादव और जफरापुर के ग्राम प्रधान दिलीप वर्मा को वर्ग विशेष के अराजकतत्व लोगों ने रास्ते में रोककर पिटाई कर दी।

खबर सुल्तानपुर से है जहां बीती रात निमंत्रण से घर लौट रहे कूरेभार क्षेत्र के सेऊर ग्राम सभा के पूर्व प्रधान राम मूर्ति यादव और जफरापुर के ग्राम प्रधान दिलीप वर्मा को वर्ग विशेष के अराजकतत्व लोगों ने रास्ते में रोककर पिटाई कर दी। पूर्व प्रधान और मौजूदा ग्राम प्रधान की पिटाई होने की खबर ग्रामीणों को लगी तो वो आक्रोशित हो गए और उन्होंने अयोध्या-प्रयागराज नेशनल हाईवे को जाम कर एक पक्ष ने प्रदर्शन शुरु कर दिया।

मामले की जानकारी पर एएसपी और क्षेत्राधिकारी बल्दीराय भारी पुलिस के दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। घंटो मशक्कत के बाद पुलिस अधिकारियों की सूझबूझ से जाम को खुलवाया गया। पुलिस अब मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है़।

बताते चलें कि मारापीट की घटना कूरेभार थाना क्षेत्र के सेऊर गांव के पास हुई थी,गांव हाईवे से थोड़ी ही दूर पर है़ ऐसे में एक वर्ग विशेष समुदाय के लोगों द्वारा दूसरे वर्ग के लोगो की पिटाई किये जाने की घटना के फौरन बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरु कर दिया,प्रदर्शन कर रहे लोगों ने एक विशेष समुदाय पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

आरोप है़ कि दो दिन पूर्व हल्का लेखपाल अखिलेश सिंह हिंदू अंत्येष्टि स्थल (हिन्दू शमशान घाट) की जमीन पर एक विशेष समुदाय के लोगों को कब्जा करा रहे थे,जिस पर एसडीएम के यहां शिकायत भी की गई है़,हमारे शिकायती पत्र पर कोई कार्रवाई नही हुई,इसी क्रम में आरोप ये भी है़ कि थाने में तैनात एक जावेद नाम के सिपाही ने वर्ग विशेष को मारपीट के लिए आज चढ़ाया कि जाकर मारो पुलिस कुछ नही करेगी
। इसके बाद गांव के वर्ग विशेष के तकरीबन दो सौ लोगों ने पूर्व प्रधान राम मूर्ति यादव और प्रधान दिलीप वर्मा को जान से मारने की नीयत से हमला किया, इसके बाद मामला बढ़ गया और नौबत प्रदर्शन की आ गई।

तो वही उधर सूचना मिलते ही एएसपी विपुल श्रीवास्तव, सीओ बल्दीराय व कूरेभार, गोसाईगंज और हलियापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू किया। प्रदर्शनकर रहे लोगों ने थाने के सिपाही और हल्का लेखपाल को हटाए जाने की मांग पुलिस से रखी,सीओ बल्दीराय ने सभी को समझा-बुझा कर शांत कराया। इस मामले में एएसपी ने बताया कि पीड़ित पक्ष ने वर्ग विशेष के दर्जनों नामजद और अज्ञात लोगों के विरुद्ध तहरीर दी है़,तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है़। पूरे मामले की जांच शुरु कर दी गई है़ आरोपित किसी भी कीमत पर बख्शे नही जाएंगे।

Report–Santosh Pandey

 

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button