T-20: भारत को हारता देख दर्शकों का हंगामा, खेल रुका

कटक। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 के दौरान उस समय असहज स्थिति पैदा हो गई जब दर्शकों ने मैदान पर बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं। असल में दर्शक इस मैच में भारतीय टीम के प्रदर्शन से नाराज थे।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया बीस ओवर भी पूरे नहीं खेल पाई। 18वें ओवर में 92 रनों पर पूरी टीम आउट हो गई। साउथ अफ्रीका की पारी के 11 ओवर होने के बाद 64 रनों पर तीन विकेट खोकर अच्छी स्थिति में नजर आ रही थी। तभी दर्शकों की ओर से मैदान पर पानी की खाली बोतलें फेंकी जानी शुरू हो गईं। इसके बाद अंपायरों ने खेल रोकने का फैसला किया।
दर्शकों के इस रवैये के बाद खेल रुक गया और खिलाड़ी मैदान के बीच में ही बैठ गए। मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड और अंपायर फिलहाल दर्शकों के रवैये पर नजर रखे हुए हैं। अगर मैच पूरा नहीं हो पाता है तो साउथ अफ्रीका को विजयी घोषित कर दिया जाएगा जो फिलहाल डकवर्थ लुइस के नियम के अनुसार लक्ष्य से 17 रन आगे है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]