Women T20 Challenge: ट्रेलब्लेजर्स ने पहली बार सुपरनोवाज को हराकर खिताब पर किया कब्ज़ा

महिला टी-20 चैलेंज का फाइनल मुकाबला शारजाह में सुपरनोवाज और ट्रेलब्लेजर्स के बीच खेला गया। इस मैच में ट्रेलब्लेजर्स ने पहली बार सुपरनोवाज को हराकर खिताब अपने किया है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ट्रेलब्लेजर्स ने 20 ओवरों में 118 रन बनाए। जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपनोवाज 20 ओवरों में 102 रन ही बना सकी।

ट्रेलब्लेजर्स की ओर से सलमा खातून ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए. दीप्ति शर्मा को भी दो सफलता मिली. इसके अलावा सोफी एस्लेस्टन ने एक विकेट हासिल किया. इस तरह ट्रेलब्लेजर्स ने 2018 के पहले संस्करण के फाइनल में सुपरनोवाज से मिली हार का हिसाब बराबर कर लिया और साथ ही साथ उसे खिताबी हैट्रिक से भी रोक दिया.

सुपरनोवाज की शुरुआत अच्छी नहीं रही. अपने पिछले ही मैच में शानदार अर्धशतक लगाने वाली चमारी अटापट्टू 6 रन बनाकर ही आउट हो गईं. चमारी का विकेट 10 के कुल योग पर गिरा. इसके बाद 30 के कुल योग पर तानिया भाटिया (14) भी पवेलियन लौट गईं.

चमारी को सोफी एसलेस्टन ने आउट किया जबकि तानिया को दीप्ति शर्मा ने अपनी जाल में फंसाया. जेमिमाह रोड्रिग्वेज से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह भी 13 रनों के निजी योग पर आउट हो गईं. जेमिमाह का विकेट भी दीप्ति ने लिया. जेमिमाह का विकेट 37 के कुल योग पर गिरा.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button